पहाड़ों में सुबह जब होती है सुन्दर ऊंचे पहाड़ों पर सूरज की किरणें एक शान्ति का अहसास दिलाती है तरह तरह के पंक्षी अपनी भाषा के मन मोह लेती है यहां एक पत्रकार से सुकून का भंडार माना जाता है ऊंचे ऊंचे पहाड़ों में जैसे जैसे धूप निकली है वैसे ही सुन्दर दृश्य हमारे सामने आने लगता है यही है पहाड़ों की सुबह होने की खास बात पूरे भारत में उत्तराखंड कुमाऊं एक ऐसी जगह है स्वर्ग जैसा आनन्द मिलता है
पहाड़ों में सुकून के साथ साथ खतरा भी होता है
0
10 अगस्त
