Pahad News
Uttarkashi: धराली आपदा के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
धराली आपदा के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अली सोहराब, दानिश मलिक और अहमद अंसारी नाम के इन आरोपियों ने फेसबुक पर आपदा के बाद कुछ ऐसी बातें लिखीं जिनसे स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को आपदा के बाद सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की गई थीं। अली सोहराब नाम के व्यक्ति ने घटना की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की और इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद दानिश मलिक और अहमद अंसारी व अन्य ने कुछ और टिप्पणियां कीं।
